व्यूरो रिपोर्ट
मोहन नगर, गाजियाबाद में खेले जा रहे प्रथम आल इंडिया यशपाल शर्मा मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में यंग फ्रैंड्स क्लब और लिटिल मास्टर के मध्य खेला गया रोमांचक मैच टाई रहा।
लिटिल मास्टर ने टॉस जीत कर पहले यंग फ्रैंडस क्लब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। यंग फ्रैंडस क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में सूर्यांश शर्मा (69), सहज चढ्ढा (55), कनव गंभीर (29), के योगदान से 6 विकेट के नुकसान पर 252 रनों का स्कोर बनाया।
प्रियांषू विजयरन ने 40 रन देकर 3 और प्रथम सिंह ने 27 रन दे कर 2 विकेट लिए। 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लिटिल मास्टर की पूरी टीम निर्धारित 40 ओवर में 252 रनों पर सिमट गई और मैच टाई रहा।
शिवम भारद्वाज (84), मनीष शेरावत (53), आयुष चौहान ने 40 रन देकर 3 और सभय चढ्ढा ने 52 देकर 3 विकेट लिए। दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला। प्रियांषु विजयरन को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
संक्षिप्त स्कोरः
यंग फ्रैंडस क्लब: 6/252 ओवर 40, सूर्यांश शर्मा 69, सहज चढ्ढा 55, कनव गंभीर 29 मयंक रावत नाबाद 28 प्रियांषु विजयरन 3/40, प्रथम सिंह 2/27
लिटिल मास्टर: 6/252 ओवर 40, शिवम भारद्वाज 84, मनीष शेरावत 53, प्रियांषु विजयरन 49, आयुष चौहान 3/40, सभय चढ्ढा 3/52