चम्बा – भूषण गुरुंग
ज्येष्ठ कृष्ण पंचमी के 18 मई 2025 दिन रविवार को पांच दिवसीय महा रूद्र यज्ञ महोत्सव ककीरा के हरी गिरी महाराज जी के संन्यास आश्रम में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
18 तारीख सुबह ठीक 9:00 बजे मंदिर परिसर से महाराज जी के पालकी के साथ एक शोभा यात्रा ककारिया के प्राचीन शिव मंदिर तक निकाली जाएगी और पास में दिन 22 मई को महारूद्र महोत्सव की पूर्णाआहुति डाली जाएगी। ठीक 12:00 से शाम 5:00 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी यहां के स्थानीय ट्रस्टी देवेंद्र राज महाजन और तरुण मल्होत्रा द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि 18 तारीख से 22 तारीख तक हर रोज मंदिर परिसर पर भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।