फतेहपुर – अनिल शर्मा
प्रदेश पौंग बांध समिति की एक विशेष बैठक राजा का तालाब में प्रदेशाध्यक्ष हंस राज की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में जिला कांगड़ा के अधिकतर प्रभावित एवं पीडि़त विस्थापित परिवारों ने इसमें अपनी हाजिरी दर्ज करवा कर अपनी समस्याओं को रखा।
वहीं प्रधान हंस राज ने पौंग बांध विस्थापितों की समस्याओं पर चर्चा के दौरान बताया कि प्रदेश व केंद्र की सरकारें उनके भूमि अलॉटमेंट संबंधी लटके हुए मामलों का कोई ठोस समाधान करने में बुरी तरह विफल रहीं हैं ।
उन्होंने विस्थापितों के कोर्ट संबंधी मामलों पर भी विस्तृत चर्चा के दौरान कहा कि अंतत: कोर्ट ही एकमात्र विकल्प है। यहां प्रभावित एवं पीडि़त विस्थापित परिवारों को न्याय की आस बची है।
बैठक में एकमत से निर्णय लिया गया कि प्रदेश पौंग बांध विस्थापित समिति के बैनर तले पौंग बांध विस्थापित 17 जून को प्रधानमंत्री के कांगड़ा जिला के दौरे के दौरान अपनी समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए धर्मशाला में धरना-प्रदर्शन करेंगे ।
बैठक में एक मत से यह भी निर्णय लिया गया कि पौंग बांध विस्थापित राज्य में होने वाले आम चुनावों का पूरी तरह से वहिष्कार करेंगे। प्रधान हंस राज ने स्पष्ट किया कि इसके साथ.साथ कोर्ट केस के लिए भी लॉ एक्सपट्र्स से परामर्श लेकर देश की सुप्रीम अदालत से न्याय की गुहार की जाएगी ।
ये रहे मोजुद
बैठक में हंस राज प्रधान के अलावा एमएल कौंडल वरिष्ठ उपप्रधान, कुलदीप शर्मा उपप्रधान, हुक्म चंद जनरल सेक्रेटरी, विशंभर पगरोत्रा, प्यारे लाल, मुलख राज, रविंद्र कुमार, कैप्टन प्रताप सिंह, शुनका राम सोनी, संदीप कुमार, पंडित राम लोक, मनोहर लाल व रूप लाल सहित दर्जनों अन्य विस्थापित परिवार शामिल रहे।