16 सूत्रीय मांगों को लेकर सांसद कृष्ण कपूर से मिले पूर्व सैनिक

--Advertisement--

16 सूत्रीय मांगों को लेकर सांसद कृष्ण कपूर से मिले पूर्व सैनिक!

शाहपुर – नितिश पठानियां 

रविवार को पूर्व सैनिक संगठन शाहपुर का एक प्रतिनिधि मंडल अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर सांसद किशन कपूर से धर्मशाला में मिला और एक ज्ञापन सौंपा।

पूर्व सैनिकों ने सांसद के माध्यम से अपना मांग पत्र राष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री और रक्षा मंत्री को भेजा। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने मांग की कि उनकी मांगों पर विचार किया जाए और उन्हें पूरा किया जाए।

उन्होंने कहा कि पूर्व-सैनिक वर्ग की विभिन्न मांगों को पूरा करने हेतु दिल्ली के जंतर मंतर पर 20 फरवरी 2023 से अनिश्चित कालीन धरना चल रहा है।

सम्पूर्ण भारत के पूर्व सैनिकों के संगठनों से जुड़े लाखों पूर्व सैनिक और पूर्व सैनिक विधवाएं इस धरने में शामिल हैं।

उनकी प्रमुख मांगों में पूर्व सैनिक वर्ग से जुडी हुई पेंशन, पारिवारिक पेंशन, डिसेबिलिटी पेंशन, जैसे विषयों में कई प्रकार की विसन्ग्तियाँ चली आ रही हैं, जिसके कारण पूर्व सैनिकों को आन्दोलन और धरने-प्रदर्शन हेतु विवश होना पड़ा है।

धरने को लगभग 70 दिन होने के बावजूद सरकार द्वारा संज्ञान नहीं लिया जा रहा, जिससे पूर्व-सैनिक वर्ग निराश हैं। इससे पहले 3 अप्रेल 2023 को हजारों संगठनों द्वारा अपने-अपने जिलाधीश के माध्यम से मांगों का ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा गया है।

उन्होंने सांसद किशन कपूर से मांग रखी कि वह उनके मुद्दे को सांसद में रखे और उस पर विचार किया जाए। अगर सरकार ने उनकी इस 16 सूत्रीय मांग पर जल्द विचार नहीं किया तो वह अपने आंदोलन को राष्ट्र स्तर पर और उग्र करेंगे।

पूर्व सैनिकों की मांग को ध्यान से सुनने के बाद सांसद किशन कपूर ने बताया कि वह उनकी इन मांगों को राष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री और रक्षा मंत्री तक पहुंचाएंगे।

ये रहे उपस्थित 

इस मौके पर पूर्व सैनिक केप्टन रत्न चंद, बलविंदर पठानिया,जन्मेज़ सिंह, सुरिंदर पटियाल, शमशेर सिंह राणा, पुरुषोत्तम सिंह, तरसेम, कुलभूषण, गर्भी राम, ओम प्रकाश, रमेश चंद्र, अर्जुन सिंह, ओंकार सिंह, उत्तम सिंह, हरनाम सिंह, हरी चंद, प्रभात सिंह, भगवान सिंह, संतोष कुमार, पवन कुमार, राजेंद्र, सुभाष चंद, अश्वनी कुमार प्रीतम चंद, दिनेश सिंह तरसेम सिंह, सुरेश कुमार, जोगिंदर सिंह, टेकचंद, प्रदीप कुमार, सुभाष चंद्र, करमचंद आदि पूर्व सैनिक मौजूद थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कांगड़ा बाईपास पर अनियंत्रित होकर डंगे से टकराई वैन, दंपती की माैत, दो बच्चों को आईं चोटें

काँगड़ा - राजीव जस्वाल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा बाईपास फोरलेन...

मेहनत लाई रंग: चंडी का चिराग ठाकुर बना सब इंस्पेक्टर

चम्बा - भूषण गुरुंग मन में सच्ची लग्न, धैर्य, कठिन...

हिमाचल में दर्दनाक मंज़र: बेकाबू पिकअप खाई में गिरी, दो की मौत, अन्य घायल

हिमखबर डेस्क सोलन जिले के चायल से हिन्नर रोड़ पर...

दर्दनाक हादसा: चंबा के नकरोड़-चांजू मार्ग पर खाई में गिरी पिकअप

चम्बा - भूषण गुरुंग हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में...