डोल भटहेड़ – अमित शर्मा
साधू राम राणा पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने हिमाचल में कांग्रेस पार्टी की सरकार द्वारा महिलाओं के पक्ष में रुपए प्रतिमाह 1500/पैंशन योजना बहाली को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान कांग्रेस पार्टी की सरकार द्वारा चुनावों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के एवज किए गए वायदे को आपदा के प्रकोप को झेलते हुए एक और चुनावी गरंटि को पूरा करने की घोषणा से हिमाचल प्रदेश की महिलाओं का मान-सम्मान बड़ा कर दिल जीत लिया है।
अतः पैंशन योजना लागू होने से अब महिलाएं आगामी लोकसभा चुनावों में बड़े स्तर पर कांग्रेस पार्टी के समर्थन में अपना वोट करने का मन बना रही हैं जिससे कांग्रेस पार्टी को आगामी लोकसभा चुनावों में भारी फायदा होता दिख रहा है।