15.84 ग्राम चिट्टे की खेप के साथ कांगड़ा व कुल्लू के दो युवक गिरफ्तार
क़ुल्लू – अजय सूर्या
ज़िला क़ुल्लू पुलिस टीम ने चिट्टा तस्करी के आरोप में दो युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार थाना भुंतर की पुलिस टीम ने बजौरा के समीप गड़सा पुल के पास नाकाबंदी के दौरान दो युवकों को चिट्टे की खेप संग गिरफ्तार किया है।
एसपी क़ुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस थाना भुंतर व कुल्लू पुलिस ने अमल में लाई है। उन्होंने कहा कि पहले मामले में भुंतर की पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान अक्षित कौशिक (26) पुत्र विजय कौशिक निवासी गांव व डाकघर थुरल ज़िला कांगड़ा के कब्जे से 9 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
वही, दूसरे मामले में पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने गश्त के दौरान तलोगी के पास गुप्त सूचना के आधार पर जगदीश (33) पुत्र तेज राम निवासी नांगचा डाकघर बंदरोल तहसील कुल्लू के कब्जे से 6.84 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन के बोल
एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पुलिस ने चिट्टा अपने कब्जे में लेकर दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दोनों व्यक्तियों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।