चम्बा – भूषण गुरुंग
हिमाचल प्रदेश के चंबा में प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा का आगाज हो गया है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शनिवार को पवित्र मणीमहेश डल झील में छोटे नौण (स्नान) के साथ ही विश्वविख्यात मणिमहेश यात्रा शुरू हो गई। शनिवार सुबह सुबह हजारों श्रद्धालुओं ने झील में आस्था की डुबकी लगाई और सामने और कैलाश पर्वत के दर्शन किए।
ऐसे में आधिकारिक रूप से यह यात्रा राधाअष्ठमी तक चलेगी। 15 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। भोले के जयकारों के साथ श्रद्धालु शनिवार सुबह 13 किमी की पैदल चढ़ाई के बाद यहां पहुंचे और फिर डल में स्नान किया।
डीसी चम्बा मुकेश रेपसवाल ने बकाया कि 31 अगस्त तक यात्रा चलेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराबी की वजह से चम्बा-भरमौर हाईवे जगह-जगह अवरुद्ध हो रहा हैं और चट्टाने और पत्थर गिर रहे हैं, इसलिए मौसम की सही जानकारी लेकर ही लोग सफर करें, ताकि उनकी यात्रा सुरक्षित रहे।
उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान जहा जगह-जगह पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थायी आवास, मेडिकल कैंप और लंगर की व्यवस्था भी की गई है। डीसी ने कहा कि इस बार यात्रियों के लिए दो स्थानों भरमौर और होली से हेली टैक्सी भी चल रही है।