चुवाड़ी – भूषण गुरुंग
आज हिमाचल प्रदेश के मुख्या सचेतक एवं भटियात के लोकप्रिय विधायक विक्रम सिंह जरियाल जी को छलाड़ा पंचायत के कुछ लोगो के कहने पर आज छलाडॉ पंचायत मे पहुचे। छलाड़ा पहुचने पर उनका वहाँ के स्थानीय लोगो के द्वारा भव्य स्वागत किया।
उसके बाद गॉव के 11 लोगो तिलकराज,करतार सिंह,करनैल सिंह,पृथि सिंह, सुरजीत सिंह,रमेश चंद्र, राजिंदर, बाबू राम अशोक, तुलसी राम,और प्रदीप कुमार ने कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए। ये सभी छलाडा, जोलना,कामला औऱ समोट पंचायत के है।
विधायक ने बताया कि ये सभी कांग्रेश के गलत नीतियों औऱ गलत व्यवहार के कारण दुखी होकर बी जे पी पार्टी मे शामिल हुये है। में इन सभी लोगो 11 लोगो का दिल के गहराइयों से आभार प्रकट करना चाहता हु। उ
न्होंने कहा कि मे उनको विश्वास दिलाता चाहुगा की वी जे पी मे उनका पूरा मान होगा। और जब चाहें वो किसी भी वक्त मुझ से कम के सिलसिले मे मिलने के लिये वैझिजक मिलने आ सकते है।
उन्होंने बताया कि इस समय सिहुंता में कॉलेज का काम तीन नया रोड और भटियात का सभी क्षेत्रों के रोडो का मेंटलिंग टायरिंग का काम जोरशोर के साथ चला हुआ है।