10 लाख नौकरियां ला रहे हैं मोदी; कल ‘रोजगार मेला’ भर्ती अभियान की शुरुआत करेंगे प्रधानमंत्री

--Advertisement--

व्यूरो – रिपोर्ट

दिवाली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के युवाओं को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। भले ही एक ओर बेरोजगारी को लेकर लगातार विपक्ष मोदी सरकार से सवाल पूछ रहा है, लेकिन देश के 10 लाख युवाओं को नौकरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार मेला लांच करने जा रहे हैं।

इसके पहले चरण में 22 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए देश के 75000 युवाओं को जॉब सर्टिफिकेट देंगे। यह इस योजना का पहला चरण है।

रोजगार मेले के तहत देश के विभिन्न मंत्रालयों विभागों और संगठनों में खाली पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के पास रोजगार का यह शानदार मौका है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 10 लाख लोगों को नौकरी देने का ऐलान किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कहते रहे हैं कि अपना देश युवाओं का देश है। देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनकी सरकार लगातार काम कर रही है।

अपने नागरिकों के कल्याण के प्रति मोदी सरकार लगातार प्रतिबद्धता दिखाती रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी का यह बड़ा कदम माना जा रहा है। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने और नागरिकों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री की निरंतर प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम होगा।

इसमें यह भी कहा गया है कि प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार सभी मंत्रालय और विभाग मिशन मोड में मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं। इससे पहले जून में पीएम मोदी ने सभी केंद्रीय विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की थी और निर्देश दिया था कि सरकार अगले डेढ़ साल में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती करे।

ग्रुप ए (राजपत्रित) श्रेणी में 23584 रिक्त पद, ग्रुप बी (राजपत्रित) में 26282, ग्रुप बी (अराजपत्रित) में 92525 और ग्रुप सी (अराजपत्रित) में 8.36 लाख पद हैं। अकेले रक्षा मंत्रालय में ग्रुप बी (अराजपत्रित) के 39366 और ग्रुप सी के 2.14 लाख पद खाली हैं। रेलवे में ग्रुप सी के 2.91 लाख और एमएचए में 1.21 लाख ग्रुप सी (अराजपत्रित) पद खाली हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...