होटल में रह रहा था प्रेमी जोड़ा, भनक लगते ही पहुंचा महिला का पति; मुंह पर कालिख पोत बाजार में घुमाया

--Advertisement--

प्रेमी के सिर के बाल व भवें साफ कर मुंह पर पोत दी कालिख, महिला का आरोप- गहने, मोबइल और पैसे आरोपितों ने छीन लिए

ऊना – अमित शर्मा

पंजाब के जिला जालंधर के आदमपुर की महिला अपने प्रेमी के साथ 28 मार्च को गगरेट में आई। यहां दोनों ने एक होटल में कमरा किराये पर लिया। 29 मार्च को वे बाहर घूमने लगे। इस बीच महिला का पति कई लोगों को लेकर यहां पहुंच गया और पत्नी के प्रेमी की पिटाई कर दी।

पत्नी प्रेमी को न पीटने की गुहार लगाती रही पर किसी ने उसकी न सुनी। घायल व्यक्ति का आरोप है कि उसका व उसकी साथी महिला का अपहरण करके अमानवीय व्यवहार किया गया है। इस मामले में पंजाब पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज करके मामला आगामी जांच के लिए थाना गगरेट को भेज दिया है।

पीड़ित विजय कुमार निवासी मोहल्ला रांगडियां आदमपुर जिला जालंधर ने शिकायत में बताया कि पांच माह पूर्व उसकी पहचान रेणु निवासी गाजीपुर मुहल्ला आदमपुर के साथ हुई थी, जो बाद में प्यार में बदल गई। दोनों विवाहित हैं और एक-दूसरे से प्रेम करते हैं।

दोनों 28 मार्च को गगरेट आए और एक होटल में रहने लगे। महिला का पति 29 मार्च को दो वाहनों में 12 लोगों को लेकर आया और उन्हें जबरदस्ती अपने साथ गाड़ी में ले गया। महिला को अलग गाड़ी में ले जाया गया। आरोप लगाया कि महिला के पति ने पंजाब की सीमा में प्रवेश करते ही उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान रेणु पति से मिन्नतें करने लगी कि उसके प्रेमी को छोड़ दिया जाए।

रेणु के पति गुरपाल सिंह ने तेजधार हथियार से उसके सिर पर वार कर दिया।आरोपितों ने उसके सारे गहने, दो मोबाइल फोन, एक लाख रुपये कैश सहित अन्य जरूरी दस्तावेज छीन लिए। उसके बाद पिटाई करते हुए पीड़ित को आदमपुर ले गए और वहां पर उसके कपड़े उतारकर उस्तरे से सिर के बाल व भवें साफ कर मुंह पर कालिख पोत दी और उसे बाजार में घुमाया गया।

पीड़ित बेहोश हो गया तो उसे आदमपुर के सरकारी अस्पताल के पास फेंक गए। पीड़ित ने होश आने के बाद इस संबंध में तीन अप्रैल को आदमपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई जिसके आधार पर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के बोल

पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि जालंधर से पुलिस द्वारा भेजी गई जीरो एफआइआर की मेल मिली है। पुलिस आरोपितों की धरपकड़ के लिए पंजाब पुलिस से संपर्क कर रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related