मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन, युवकों की तलाश
कुल्लू – अजय सूर्या
जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के कसोल में एक लडक़ी की संदिग्ध मौत हो गई है। वहीं,लडक़ी के शव को छाडक़र उसके साथी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार लडक़ी की उम्र 22-23 साल के करीब है। लडक़ी की मौत कैसे हुई पुलिस गहनता से जांच कर रही है। मणिकर्ण पुलिस थाने में बीएनएस की धारा 103,3 (5)के तहत मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मणिकर्ण थाना के अंतर्गत दर्ज इस मामले में जिला कांगड़ा के पालमपुर बरमाट की एक महिला ने शिकायत दी है कि वह कसोल में एक होटल में नौकरी करती है। 12 जनवरी को वह अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद होटल कर्मचारियों के साथ होटल रेस्टोरेंट में बैठ कर खाना खा रही थी।
इस दौरान देखा कि दो व्यक्तियों एक महिला को उठा रखा है और सीढिय़ों से नीचे ला रहे हैं। दोनों लडक़े रेस्टोरेंट के मेन दरवाजे तक आए और कहने लगे कि इसने ज्यादा शराब पी ली है और बाथरूम में गिर गई है। अस्पताल कहां है इसे लेकर जाना है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि दोनों लडक़े लडक़ी को होटल के ेमेन गेट के सामने छोड़ कर फरार हो गए। जब होटले के बाहर लडक़ी को देखा तो उसकी नाक से सफेद झाग निकल रहा था और शरीर ठंडा पड़ चुका था। होटल कर्मचारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन सडक़ के साथ लगी पंजाब नंबर की गाड़ी में बैठकर मौकेे से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। जब होटल के कमरा नंबर 904 में की जांच पड़ताल की तो यहां पर आकाशदीप सिंह निवासी पट्टी सैलबडा, भाई बैहलो रोड भगता भठिंडा पंजाब अपने अन्य दो दोस्तों के साथ दस जनवरी को रुका था।
जिस तरह से आकाशदीप व उसका साथी इस लडक़ी को छुपा व उठाकर बेहोशी की हालत में ले जा रहे थे, उससे यह प्रतित दोनों व्यक्तियों ने इस नामालूम महिला के साथ कुछ गलत काम किया है या इसे कुछ खिलाया हो सकता है।
एसपी कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन के बोल
एसपी कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।