धर्मशाला, राजीव जस्वाल
होटल बंद रखने को लेकर होटल एसोसिएशन धर्मशाला दोफाड़ हो गई है। एक एसोसिएशन ने पहली से 15 मई तक होटल बंद रखने व दूसरी ने खुले रखने का निर्णय लिया है।
होटल एसोसिएशन धर्मशाला की चेयरमैन ओंकार नैहरिया की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक हुई। इसका संचालन एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी बांबा ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पहली से 15 मई तक धर्मशाला व मैक्लोडगंज के होटल बंद रहेंगे।
इस अवधि तक कोई बुकिग नहीं की जाएगी। 12 मई को दोबारा बैठक करने के बाद आगामी निर्णय लिया जाएगा। अश्वनी बांबा ने कहा कि 15 मई तक कोई भी बुकिग नहीं की जाएगी। अगर पर्यटक या फ्रंटलाइन वर्कर पहुंच जाते हैं तो उन्हें रहने की व्यवस्था की जाएगी।
होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन स्मार्ट सिटी के प्रधान पीसी नैहरिया, चेयरमेन कुलदीप पटियाल, महासचिव संजीव गांधी, उपाध्यक्ष अशोक पठानिया व राहुल धीमान ने कहा कि होटल बंद करने का कोई औचित्य नहीं हैं। होटल पहले से ही खाली हैं। इससे ज्यादा क्या बंद होगा।
अगर सरकार कोई राहत देने की बात करे तो होटलों के बाहर बंद का पट्टा लगाने के बारे में सोचा जा सकता है। होटलों में कोविड नियमों का पालन किया किया जा रहा है। संजीव गांधी ने बताया कि अन्य राज्यों से लोग फोन कर कई दिनों तक हमारे होटलों व यहां की आवोहवा में रहकर वर्क फ्रोम होम करने के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। अगर नियमों के तहत पर्यटक आ रहे हैं तो कुछ कमाने में क्या हर्ज है। उनकी एसोसिएशन के 150 सदस्य हैं और वे होटल खुले रखेंगे।