हिम खबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पार्किंग की समस्या आम है. यहां पर पार्किंग स्पेस कम होने के चलते लोगों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ती है. शिमला के संजौली के पास ढली से कार पार्किंग की कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं.
जिसमें चालक ने बड़ी ही कुशलता से गाड़ी को पार्क किया है. कार को येलो लाइन के अंदर पार्क करने की कोशिश में कार का एक टायर हवा में लटक रहा है, जबकि एक टायर सड़क से साथ नाली से ऊपर चढ़ाया गया है. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
जानकारी के अनुसार, तस्वीरें ढली के हिमगिरी की हैं. यहां पर येलो लाइन के अंदर कार को पार्क करने की कोशिश की गई है. बता दें कि शिमला में पार्किंग स्पेस कम होन की वजह से प्रशासन की तरफ से येलो लाइन पार्किंग सुविधा दी गई है.
यदि आपकी गाड़ी येलो लाइन के अंदर होगी तो चालान नहीं कटेगा. हालांकि, पूरे शिमला में यह सुविधान नहीं है. केवल कुछ स्थानों पर ही निगम की तरफ से यह सुविधा दी गई है.
सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़
कार की फोटो जब वायरल हुई तो सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आई गई. कुछ यूजर्स ने लिखा कि ये तो हैवी ड्राइवर निकला. वहीं, एक यूजर ने लिखा कि हवा में पार्किंग कानून की इज्जत करने के लिए की गई. पूरी मेहनत और कोशिश की गई कि गाड़ी वाइट लाइन से बाहर न जाए.
बंदे ने अपनी ड्राइविंग की कुशलता का पूरा परिचय देने का प्रयास किया है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये टैलेंट देश से बाहर नहीं जाना चाहिए. ऐसे ही बहुत से कमेंट्स फोटो को देखने को मिल रहे हैं.