सरकाघाट, नरेश कुमार
हैप्पी क्लब धमरोल की समाजसेवा की भावना से प्रभावित होकर हमीरपुर के समाजसेवी और अधिवक्ता रोहित शर्मा ने पीपीई किट ,सैनेटाइज गलब्ज, मास्क और नगदी देकर सम्मानित किया ! रोहित शर्मा ने कहा की इस समय कोरोना महामारी से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की अत्यधिक बढ़ोतरी हुई है ! दिन-प्रतिदिन मृत्यु का ग्राफ भी बढ़ रहा है ! इस महामारी के समय कोरोना संक्रमित की मृत्यु होने पर परिवार के लोग भी दाह संस्कार से मुंह मोड़ रहे है ,और मृतक की देह तो हाथ तक नही लगा रहे है !
जब मुझे सोशल मीडिया और अख़बार के माध्यम से पता चला की हैप्पी क्लब धमरोल के प्रधान नरेश कुमार ज्योति अपने क्लब के सदस्यों को साथ लेकर कोरोना मृतक का दाह संस्कार कर रहे हैं ! तो हमे भी इस क्लब के सदस्यों की सुरक्षा की चिंता होनी चाहिए !
हैप्पी क्लब धमरोल के सदस्य इस महामारी के समय मानवता का परिचय देते हुए कोरोना संक्रमितों का दाह संस्कार कोरोना नियमों के तहत कर रहे हैं ! हैप्पी क्लब धमरोल के सदस्यों की स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए पीपीई किट ,सैनेटाइज गलब्ज प्रदान किये !