लंज- निजी संवाददाता
वुधवार को वग्गा कुठहेड के जांगल गांव के मेरिज पैलेस में बारात में गए चार युवकों के साथ मारपीट करने के तीन दिन तक आरोपियों का वचाव कर रही कोटला पुलिस को हिम खबर में खबर (वरात में गए युवकों पर तेजदार हथियारों से हमला करने का आरोप) छपने के वाद आज मामला दर्ज कर लिया है ।
आज पुलिस चौकी कोटला में लंज से पंचायत प्रधान आशा देवी, पंचायत प्रधान अपर लंज रेखा देवी,वीडीसी सदस्य प्रीतम सिंह,रामलीला व दशहरा कमेटी प्रधान विनोद चौधरी,राजेंद्र कुमार,कमल मेहरा, सेवा सिंह,इशान कुमार, सहित मारपीट के शिकार हुए चारों लोग गए थे।
उन्होने कहा कि जब मामला वुधवार का है तो आज शनिवार तक पुलिस ने कोई कार्यवाही क्यों नहीं की। साथ ही शिकायत कर्ता अजय कुमार, सुनिल कुमार,राकेश कुमार, संजीव मेहरा कहा कि पहले पुलिस अपने व्यान अलग वता रही थी जवकि आज मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं पुलिस चौकी कोटला के हेड कांस्टेबल सुनील कुमार ने कहा कि मारपीट से घायल हुए अजय कुमार सहित चारों लोगों के कहे अनुसार जांगल पंचायत के प्रधान व मेरिज पैलेस के मालिक मदन राणा, उनके वेटे साहिल राणा, उप प्रधान जांगल योगेश कुमार कुमार सहित सात लोगों के विरूध आईपीसी की धारा 147′,149, 323 के तहत प्रारंभिक मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं पुलिस चौकी में गए सभी लोगों ने घायल लोगों को गुमराह करने वाले पुलिस मुलाजिम पर भी कार्यवाही करने की मांग की है। व इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग है। ताकि गुनहेगारों को सजा मिल सके।

