चम्बा – भूषण गुरुंग
हिमोत्कर्ष संस्था डलहौजी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगाली के बच्चों ने भी भाग लिया ।
उक्त प्रतियोगिता 10 अक्टूबर 2022 को सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल डलहौजी में आयोजित करवाई गई जिसमें कुल 11 विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में नगाली विद्यालय के बच्चों ने जिला भर में तृतीय स्थान हासिल करके स्कूल , अभिभावकों, अध्यापकों व अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। इन बच्चों को हिमोत्कर्ष द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जगजीत आजाद ने विद्यालय की कला अध्यापिका सविता को व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों -तमन्ना कुमारी और श्वेता को बधाई दी। इस प्रतियोगिता के लिए प्रधानाचार्य ने सभी अध्यापकों को भी बधाई दी और भविष्य में इसी तरह हर प्रतियोगिता में बच्चों को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया ।
इससे पहले भी इस विद्यालय के बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में पाठशाला का नाम रोशन कर चुके हैं। विजेताओं को संजय कुमार टी जी टी ने नकद पुरस्कार राशि दी। यह जानकारी विद्यालय के प्रेस सचिव उत्तम चंद ने प्रदान की।