सोलन – रजनीश ठाकुर
जनपद के धर्मपुर थाना क्षेत्र के कसौली में दो सगे भाइयों ने हरियाणा के एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों भाई फरार हो गए लेकिन धर्मपुर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक कश्मीर कसौली इलाके में गुग्गा पीर के नाम पर चंदा मांग रहा था। पिछले कल रात्रि करीब एक बजे कसौली के कोटला गांव निवासी दो भाइयों का किसी बात को लेकर कश्मीर से विवाद हो गया।
इसके बाद दोनों भाई कश्मीर की बुरी तरह पिटाई करने लग गए। उन्होंने कश्मीर पर डंडों और हाथ मुक्कों की बरसात कर दी। आरोपी कश्मीर को घसीटते हुए मेन रोड से सुबाथु की ओर ले गए। शनिवार को कंडा पुल के पास कश्मीर का शव बरामद हुआ, उसकी एक बाजू टूटी हुई मिली।
पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की और दोनों आरोपी भाइयों के घर में दबिश दी, लेकिन दोनों फरार पाए गए। पुलिस ने उनकी तलाश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया और पास के इलाके से इन्हें गिरफ्त में ले लिया। आरोपियों की पहचान हीरा लाल उर्फ गोलू और पूर्ण चंद उर्फ बंटी निवासी कोटला के रूप में हुई है।
डीएसपी धर्मपुर के बोल
डीएसपी धर्मपुर प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके विरुद्ध आईपीसी की धारा 302 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।