हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में 22 साल की युवती मौत संदिग्ध बनी हुई है. अब उसका शव मिला है. रीमा 16 जुलाई से लापता थी और 14 दिन बाद उसकी लाश मिली है.
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में सदर पुलिस क्षेत्र के तहत नोआ गांव के पास बल्ह नाले में एक विवाहिता की लाश मिली. अब युवती का शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
अहम बात है कि सिर और हाथ शरीर से गायब थे, जिन्हें बाद में तलाशा गया. 16 जुलाई से लापता 22 वर्षीय विवाहिता रीमा की मौत पूरी तरह से मिस्ट्री बनी हुई है. फिलहाल, शव को पोस्ट मार्टमके बाद परिजनों के हवाले कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के नोआ गांव के पास स्थित बल्ह खडड के पास एक व्यक्ति घासनी में दवा स्प्रे कर रहा था. इस पर दौरान उसने पेड़ पर एक शव लटका हुआ देखा. फिर उसने मामले की सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दी. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है .
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में पता चला कि यह शव 22 वर्षीय रीमा कुमारी पत्नी किरण कुमार उर्फ गोल्डी निवासी नोआ बिलासपुर की है. यह 22 वर्षीय विवाहिता 16 जुलाई से लापता थी.
सिर और बाजू थे गायब
विवाहिता के शरीर के अंग, गर्दन और एक बाजू शव के साथ नहीं था. बाद में पुलिस ने इन्हें तलाश कर लिया. बताया जा रहा है कि अभी तक मायके वालों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कि मायके वालों को मौके पर बुलाया गया था और पोस्टमार्टम के दौरान भी मौजूद रहे.
पूरा मामला संदिग्धः उप-प्रधान
राजपुरा पंचायत के उप प्रधान सत्यदेव ने पूरे मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को रीमा अचानक लापता हो गई थी. उसकी सास ने थाने में शिकायत दी थी. उन्होंने कहा कि अंतिम बार युवती को एम्स की तरफ जाते हुए देखा गया था. उन्होंने कहा कि जिस नाले की तरफ युवती की लाश मिली है. वहां जाना मुश्किल है और ऐसे में पूरे मामले की जांच की जाए और पता लगाया जाए कि युवती की मौत का पता लगाया जाए.