चम्बा व्यूरो:
आज लगभग 4 वर्ष बीत गए परन्तु उस 14 साल की मासूम गुड़िया को अभी तक इंसाफ नहीं मिला दरसल वर्ष 2017 मे घटे हिमाचल को शर्मसार कर देने वाला वाक्या घटा जिससे पूरा हिमाचल कांप उठा. स्कूल के लिए निकली गुड़िया नाम की बच्ची के साथ वो हुआ जो कभी सोचा भी नहीं जा सकता.
कुछ दरिंदो ने मिलकर सामूहिक बलात्कार कर उसकी जान ले ली. क्या बिगाड़ा था उस 14 साल की बच्ची ने? क्या बिगाड़ा था उस माँ ने जिसको यह दिन देखना पड़ा . उस वर्ष से आज वर्ष तक प्रशासन चुपी साधे बैठा है. हर बार यह कहकर टाल दिया जाता है की कार्यवाही हो रही है. परन्तु आज दिन तक कार्यवाही नहीं हुई परन्तु अब हिमाचल युवा चुप नहीं बैठेगा.
हिमाचल युवा अध्यक्ष अंकुश शर्मा ( महेश ) का कहना है की अब युवा चुप नहीं बैठेगा. अब गुड़िया को हर हाल मे इंसाफ सरकार को दिलवाना पड़ेगा. जय राम ठाकुर जी की इतनी कार्यशीलता वाली सरकार क्यों अभी तक चुप है. अंकुश शर्मा ने युवा एवं वन मंत्री श्री राकेश पठानिया जी से भी आग्रह किया है, की युवा की इस मांग को पूरा किया जाए.
आज पूरा हिमाचल तरस रहा है की गुड़िया को कब इंसाफ मिलेगा हिमाचल सरकार से युवा प्राथना करता है की कृपया जल्द से जल्द कोई निर्णय लिया जाए नहीं तो युवा सड़कों पर आने को मजबूर होगा और हर जिले से इंसाफ की मांग उठेगी.