शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश से चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली आवाजाही करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है. हिमाचल पथ परिवन निगम (एचआरटीसी) की नाइट सर्विस आज यानी सोमवार से नहीं चलेगी.
एचआरटीसी की यूनियन ने रात को बसें चलाने से इंकार कर दिया है. बीते 41 महीने से इन कर्मचारियों को नाइट और ओवरटाइम नहीं मिला है. इसके चलते अब रात की सेवा बंद करने का फैसला किया है.
जानकारी के अनुसार, हिमाचल पथ परिवहन निगम की चालक यूनियन ने आज से रात्रि बस सेवा ठप्प करने का ऐलान किया है. इस कारण करीब 2500 रूट प्रभावित होंगे.
बीते करीब 41 महीने से एचआरटीसी प्रबंधन ने अपने कर्मियों को ओवर टाइम नहीं दिया है और इसी वजह से एचआरटीसी चालक नाराज हैं.
ओवर टाइम की लंबित राशि लगभग 65 करोड़ है. इसके अलावा, डीए और एरियर भी नहीं दिया गया है. चालक यूनियन का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक रात्रि बस सेवा ठप रहेगी.
किसे होगी परेशानी
हिमाचल प्रदेश में लोकल रूट रात को बंद रहते हैं. लेकिन प्रदेश भर से लोग रात को चंडीगढ़, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के लिए सफर करते हैं. ऐसे में पड़ोसी राज्यों से हिमाचल जाने वालों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.
साथ ही हिमाचल आने वाले सैलानियों की परेशानी झेलनी पड़ेगी. बड़ी संख्या में हिमाचल के लोग दिल्ली सहित पड़ोसी राज्यों में रहते हैं. ऐसे में उन्हें घर आने के लिए बस सर्विस नहीं मिलेगी.
सीएम से की थी बात
हाल ही में तीन दिन पहले सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने राज्य एचआरटीसी परिचालक संगठन से मुलाकात की थी और वेतन विसंगति दूर करने का आश्वासन दिया था.
शुक्रवार देर शाम संगठन का प्रतिनिधिमंडल सचिवालय में मुख्यमंत्री से मिला था और अपनी समस्या बताई थी. सीएम ने इन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही इनकी समस्या का हल होगा.