शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश सरकार ने बुधवार को आईपीएस अधिकारियों (IPS) के तबादलों और नई नियुक्तियों संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है।
गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक राज्यपाल ने सिविल सेवा बोर्ड की सिफारिशों पर पांच अधिकारियों के स्थानांतरण किए हैं।
- अधिसूचना के अनुसार 2006 बैच की आईपीएस अधिकारी रानी बिंदु सचदेवा , जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रही थीं, को आईजी (Crime), शिमला नियुक्त किया गया है।
- वहीं 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. डीके चौधरी, जो अब तक डीआईजी (क्राइम), शिमला के पद पर कार्यरत थे, को प्रिंसिपल, पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज, डरोह, जिला कांगड़ा भेजा गया है।
- इसी तरह 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी सौम्या सांबशिवन, जो डीआईजी (सेंट्रल रेंज), मंडी और प्रिंसिपल, पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह व आईजीपी (नॉर्दर्न रेंज) धर्मशाला का अतिरिक्त कार्यभार देख रही थीं, को अब डीआईजी (नॉर्दर्न रेंज), धर्मशाला के पद पर नियुक्त किया गया है।
- 2010 बैच के ही अधिकारी राहुल नाथ, जो डीआईजी, राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, शिमला में तैनात थे, को डीआईजीपी (सेंट्रल रेंज), मंडी का जिम्मा सौंपा गया है।
- इसके अलावा 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी अरविंद चौधरी, जो पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह में एसपी पद पर कार्यरत थे, को एसपी (लीव रिजर्व), पुलिस मुख्यालय, शिमला नियुक्त किया गया है।
गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अधिकारी वर्तमान विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद अपने-अपने नए पदों का कार्यभार संभालेंगे।
Your writing is a true testament to your expertise and dedication to your craft. I’m continually impressed by the depth of your knowledge and the clarity of your explanations. Keep up the phenomenal work!