हिमाचल में 20 से 23 जून तक भारी बारिश की चेतावनी, येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां 

हिमाचल प्रदेश में आगामी चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। 20 जून से 23 जून तक प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है।

इस दौरान येलो और ऑरेंज अलर्ट लागू रहेगा। साथ ही मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि इस अवधि में मानसून भी प्रदेश में अपनी दस्तक दे सकता है।

हर वर्ष की तरह इस बार भी मानसून के 25 जून तक पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन अब यह 22 जून को ही सक्रिय हो सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 20 जून को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला और सोलन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

21 और 22 को ऑरेंज अलर्ट, 23 को भी खराब रहेगा मौसम

21 जून को ऊना और सिरमौर में अधिक बारिश की संभावना है, जिसके चलते इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा जबकि बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सोलन में येलो अलर्ट लागू रहेगा।

22 जून को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला और सिरमौर में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। कांगड़ा, मंडी और सोलन के लिए येलो अलर्ट रहेगा।

23 जून को भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा और कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 24 जून को हालांकि कोई चेतावनी नहीं है, लेकिन मौसम खराब बना रह सकता है।

भूस्खलन और जलभराव की आशंका

मौसम विभाग ने पहाड़ी और संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका जताई है, वहीं निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनने की चेतावनी दी गई है। विभाग ने लोगों को यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने को कहा है, खासकर पहाड़ी मार्गों पर।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...