शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल में अब पानी पर चार्ज लगेंगे। गुरुवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए, जिसमें पानी के बिल को लेकर मुख्य मुद्दा रहा।
सरकार ने फैसला लिया है कि हिमाचल के सरकारी कर्मचारी, करदाता और जो गरीबी रेखा से ऊपर हैं, उन्हें पानी फ्री में नहीं मिलेगा। सिर्फ 50 हजार की इन्कम वालों, दिव्यांगों और गरीब लोगों को ही निशुल्क पानी दिया जाएगा।
यह भी फैसला लिया गया है कि नलकों मेंं पानी के मीटर लगाए जाएंगे, ताकि पता लगाया जा सके कि कौन कितना पानी इस्तेमाल कर रहा है, जिसके बाद पेयजल पर चार्जेज लगाए जाएंगे।