शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित राज्य सचिवालय को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्री और उच्च अधिकारी व कर्मचारी इसी सचिवालय में बैठते हैं और यहीं से सरकार का संचालन होता है।
रविवार को मुख्य सचिव कार्यालय के ईमेल पर यह धमकी प्राप्त हुई। हालांकि रविवार को अवकाश होने के कारण सचिवालय में अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी मौजूद नहीं थे, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए सघन जांच अभियान चलाया।
धमकी मिलने की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। टीमों ने मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय सहित पूरे सचिवालय भवन की गहन तलाशी ली। इस सर्च ऑपरेशन के बावजूद कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई।
राज्य पुलिस और खुफिया एजेंसियां उस ईमेल की जांच कर रही हैं जिसके माध्यम से यह धमकी भेजी गई थी। तकनीकी विशेषज्ञ ईमेल की लोकेशन और स्रोत का पता लगाने में जुटे हैं। अधिकारियों के अनुसार इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और हर पहलू से जांच की जा रही है।