हिमाचल में भारी बारिश, कई जिलों में आज स्कूल बंद; पांवटा साहिब में यमुना नदी और नाले उफान पर

--Advertisement--

सिरमौर – नरेश कुमार राधे

हिमाचल प्रदेश में रात से जारी भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कई जिलों में शिक्षण संस्थान आज बंद रखने का फैसला लिया गया है। शिमला शहर के कई स्कूलों में अवकाश रहेगा, इसके साथ ही ठियोग, चौपाल, कुमारसैन डिवीजन में आज शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

भारी बारिश के दृष्टिगत सोलन जिले के सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र आज बंद रहेंगे। डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि विद्यालय के अध्यापकों, कर्मचारी एवं आंगनबाड़ी कर्मचारी को नियत समय पर अपने-अपने कार्यालय पहुंचना होगा।

हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के चलते नदियां नाले उफान पर हैं। इसी कड़ी में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते पांवटा साहिब में यमुना नदी ने रौद्र रुप धारण कर लिया है।

यहां जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में यमुना किनारे स्थित श्री राधा कृष्ण यमुना मंदिर के घाट की निचली सीढ़ियों तक पानी आ गया है। यहां से यमुना नदी हरियाणा में प्रवेश करती है जिस कारण वहां पर भी जलस्तर बढ़ गया है यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण हर वर्ष दिल्ली में भी बाढ़ का खतरा पैदा हो जाता है।

गौरतलब है कि दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। जिला सिरमौर के रेणुका में गिरि जटोन बैराज में जल स्तर अचानक बढ़ने के कारण गेट खोल दिए है। गिरी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। गिरी नदी यमुना नदी की सहायक नदी है।इसके अलावा उत्तराखंड आसन बैराज से भी रविवार रात को पानी छोड़ा गया।

गिरी नदी के अलावा टोंस नदी का जलस्तर बढ़ गया है। ये टोंस नदी भी हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा पर किल्लोड के समीप यमुना में प्रवेश करती है। किसी भी आपातकालीन स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर के लिए, आप निशुल्क दूरभाष नंबर 1077 या 112 डायल कर सकते हैं।

एसडीएम की जनता से अपील

एसडीएम पांवटा गुंजीत सिंह चीमा ने लोगों से अपील की है कि इस दौरान नदी-नालो के किनारों व आस-पास जाने से परहेज करें। पांवटा साहिब के यमुनाघाट पर स्थानीय गोताखोर की टीम तैनात की गई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...