हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में पांच युवकों की मौत हुई है। फिलहाल, एक शव को बरामद कर लिया गया है और बाकी चार शवों को निकाला जा रहा है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। एसपी किन्नौर विवेक चहल ने हादसे की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार, किन्नौर के शिल्टी सड़क सम्पर्क मार्ग पर यह हादसा हुआ है। पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया और शवों को निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के दौरान बोलेरो गाड़ी करीब आधा किमी नीचे खाई में जा गिरी। घटना में मारे गए सभी युवक किन्नौर जिला के रहने वाले हैं।
बोलेरो केम्पर शुदारंग पंचायत में मौजूद महेंद्र कंपनी के शो रूम से सांगला की ओर जा रही थी। इस बोलेरो केम्पर में अरुण सिंह शौंग गाँव, अभिषेक नेगी, गाँव कल्पा, उपेंद्र सापनी गाँव, तनुज ख्वाँगी गाँव, समीर गांव बारंग सवार थे, जिनकी घटना के दौरान ही मौत हो गई।