हिमाचल में फिर बारिश का कहर, कटौला में मकान बहा, माहुर पुल टूटा, पाहनाला में फ्लैश फ्लड से तबाही

--Advertisement--

कुल्लू/मंडी – हिमखबर डेस्क 

हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश ने एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाया है। रविवार सुबह कुल्लू जिले के पाहनाला में आई बाढ़ ने स्थानीय लोगों की जिंदगी को हिलाकर रख दिया। वहीं मंडी जिला में भी बाढ़ ने भारी तबाही मचाई।

मंडी जिला के नगवाई से औट तक के क्षेत्र तबाही की चपेट में आ गए। तेज बहाव के साथ मलबा और पानी टकोली सब्जी मंडी और टकोली फोरलेन तक पहुंच गया, जिसने सड़कों को मलबे से पट दिया।

मंडी की मुख्य सब्जी मंडी टकोली में भी मलबा घुस जाने से कारोबार ठप्प हो गया। बाढ़ के चलते कुछ घरों में तो मलबा अंदर तक भर गया है। इस घटना ने न केवल लोगों के घरों को नुक्सान पहुंचाया, बल्कि उनकी रोजमर्रा की जिंदगी को भी ठप्प कर दिया।

चंडीगढ़-मनाली फोरलेन जो हिमाचल प्रदेश का एक प्रमुख मार्ग है मंडी और कुल्लू में कई जगहों पर बंद हो गया। मलबे और भूस्खलन ने सड़कों को अवरुद्ध कर दिया, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एफकॉन कंपनी के ऑफिस और कॉलोनी को नुक्सान

औट तहसील के तहत आने वाले सारानाला में आई बाढ़ ने एफकॉन कंपनी के ऑफिस और कॉलोनी की दीवारों को भी तोड़ दिया। कर्मचारियों ने समय रहते भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन कंपनी की संपत्ति को भारी नुक्सान हुआ।

स्थानीय लोगों के अनुसार बाढ़ का पानी इतनी तेजी से आया कि बचाव का समय ही नहीं मिला। पास के घरों में रहने वाले परिवारों को भी अपने सामान और घरों को खोने का दुख सहना पड़ा।

टकोली, पनारसा और नगवाईं में गाड़ियों को नुक्सान

टकोली, पनारसा और नगवाईं जैसे इलाकों में बाढ़ और मलबे ने 10 से ज्यादा गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। कई वाहन मलबे में दब गए, तो कुछ पानी के तेज बहाव में बह गए। इन इलाकों में सड़कें पूरी तरह बंद हो गईं, जिससे लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है।

एएसपी सचिन हिरेमठ के बोल 

मंडी के एएसपी सचिन हिरेमठ ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग के मंडी-कुल्लू खंड पर स्थित पनारसा, टकोली और नागवाईं क्षेत्रों में आज अचानक बाढ़ आने की कई घटनाएं सामने आईं। राजमार्ग पर कई स्थानों पर संपर्क बाधित हुआ है। इन घटनाओं में किसी जनहानि की सूचना नहीं है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...