मौसम विभाग की चेतावनी, 21 और 22 जुलाई को भारी बारिश।
शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश में तीन बाद फिर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों के लिए प्रदेश के सात जिलों में बारिश का यलो अलर्ट दिया गया है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिला में तेज वर्षा होगी। साथ ही आने वाले दो दिन 18 और 19 जुलाई को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में यलो अलर्ट की स्थिति बनी रहेगी।
इसके अलावा 20 जुलाई को सिरमौर जिला में बारिश का पूर्वानुमान है। अन्य जिलों में मौसम साफ रहने या हल्के बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन 21 और 22 जुलाई को फिर से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया गया है।