हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी के सवालों पर कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने साधा निशाना, लोगों को गुमराह करना बीजेपी का काम
शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ सालों में प्राकृतिक आपदाओं ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसे देखते हुए सरकार लगातार बेहतर आपदा प्रबंधन में जुटी हुई है। आज अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर शिमला में चार दिवसीय समर्थ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य आम लोगों में आपदा के दौरान होने वाले नुकसान को कम करने के लिए जागरूकता लाना है।
प्रदर्शनी का शुभारंभ करने पहुंचे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि आपदा के दौरान राज्य सरकार की प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है। उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में लोगों की जागरूकता भी बेहद महत्वपूर्ण है, तभी नुकसान कम किया जा सकता है।
हिमाचल प्रदेश में होने वाले पंचायती राज चुनाव में देरी की संभावना के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बेवजह मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है। सरकार ने पहले ही स्पष्ट किया है कि पंचायती राज चुनाव समय पर होंगे।
उन्होंने कहा कि आपदा प्राधिकरण की अधिसूचना में कहीं भी चुनाव टालने की बात नहीं की गई है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई वास्तविक मुद्दा नहीं है और कुछ बयानबाजी करके लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है।