शिमला, 12 फरवरी – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 17 से 20 फरवरी तक हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश होगी।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि 17 फरवरी से हिमाचल प्रदेश में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा जिसका ज्यादा असर 18 और 19 फरवरी को देखने को मिलेगा।
इस दौरान हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू, चंबा, मंडी, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी, जबकि निचले क्षेत्र में बारिश की संभावना है।