हिमाचल में जल शक्ति विभाग में आठ हजार पद भरेगी प्रदेश सरकार, पढ़ें खबर

--Advertisement--

शिमला, जसपाल ठाकुर 

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि विभाग में सरकार आठ हजार पदों को भरेगी। इसके लिए सरकार ने स्वीकृति दी है। पहले 1578 पद भरने की स्वीकृति दी। इसमें से अधिकांश की भर्ती हो गई। इसके बाद 2322 को स्वीकृत किया। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग का काम मशीन से हो जाता है, लेकिन जन शक्ति विभाग में मैन पावर चाहिए। उन्होंने डाइंग काडर घोषित करने के लिए पूर्व काग्रेस सरकार को जिम्मेवार ठहराया। कहा कि 2004-05 में उन्होंने दैनिक वेतनभोगी, वर्कचार्ज कर्मियों को डाइंग काडर में डाला। इनके रिटायर होने के साथ ही ये पद भी समाप्त हो गए।

दोबारा नहीं भरे जा सकते थे, जबकि तब पेयजल और सिंचाई योजनाएं काफी कम थी। अब 12 हजार पार हो गई है। अब तो जल जीवन मिशन भी आया है। इसमें मैन पावर की और जरूरत है। इस कारण सरकार ने विभाग के माध्यम से भर्ती करने की अनुमति दी। विभाग ने यह भर्ती आरंभ की।

विधायक होशियार सिंह ने पूछा था कि काडर ने किसने कब, कहां और कैसे मारा, क्यों डाइंग या मरा हुआ घोषित किया गया। उनके सवाल के दौरान सदन में सत्ता पक्ष के विधायकों ने हंसी के ठहाके लगाए। उन्होंने कहा कि देहरा में ही 464 पदों को डाइंग घोषित कर समाप्त कर दिया गया।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...