हिमाचल में गहनों की सफाई की आड़ में ठग गिरोह सक्रिय, महिला बन रही शिकार

--Advertisement--

हमीरपुर, 03 सितंबर – अनिल कपलेश

जिला के टौणी देवी क्षेत्र में सस्ते मूल्य पर गहनों की सफाई के नाम पर ठगी का गोरखधंधा करने का मामला सामने आया है। गिरोह के सदस्य आपके घर आकर आभूषणों को चमकाने के नाम पर आपके कीमती गहनों की चोरी कर रहे हैं। ये ठग केमिकल की मदद से सफाई के दौरान गहनों का एक बड़ा हिस्सा चुरा लेते हैं। इनसे बचाव का एकमात्र उपाय आपका जागरूक होना ही है।

सोने के गहने और अन्य जेवरात को चमकाने के नाम पर ग्रामीण क्षेत्रों  में सक्रिय ठग लोगों को बेवकूफ बना कर ठगी कर रहे हैं। इस गिरोह के निशाने पर अधिकतर महिलाएं ही होती हैं। गहनों की ठगी करने वाले गिरोह के ठग पूरी प्लानिंग से इस तरह की ठगी को अंजाम दे रहे हैं।

सफाई के नाम पर ये ऐसे केमिकल का इस्तेमाल करते हैं, जिससे कीमती आभूषण का एक बड़ा हिस्सा पानी में घुला लेते हैं। आपको पता तब चलता है, जब आपको अपने गहने का वजन कम मालूम होने लगता है। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।

ऐसी ही घटना टौणी देवी क्षेत्र के बारी गांव में हुई। ठग घर में अकेली महिला को पहले पूजा के बर्तन साफ करने के लिए राजी कर गए। बाद में गले में पड़ी चैन को भी साफ करने के लिए उतरवा लिया।

सोने की चैन को साफ कर उसे एक कागज में हल्दी पाउडर लगाकर फ्रिज में रखने के लिए कहा और इसे दो घंटे बाद खोलकर देखने के लिए कहा। महिला को जब शक हुआ तो उन्होंने कागज से सोने की चैन निकाल कर देखा जिसके कई टुकड़े हो चुके थे। पीड़ित महिला ने तुरंत पंचायत प्रधान रविंद्र ठाकुर को पूरी घटना की जानकारी देकर पुलिस को सूचित करने के लिए कहा।

प्रधान रविंद्र ठाकुर ने पुलिस चौकी टौणी देवी  में घटना की सूचना दी। इस बारे में पंचायत प्रधान रविंद्र ठाकुर ने बताया कि दो प्रवासी पुरुष गांव-गांव में जाकर लोगों के आभूषण धोने के नाम पर ठगी कर रहे हैं, जिसका शिकार आज सुबह ही बारी गांव की महिला हुई है जिसकी सोने की चैन को बदलकर भाग गए हैं।

आप सभी से आग्रह है कि इस तरह के लोगों के चक्कर में न आए तथा अगर कोई इस तरह का बाहरी संदिग्ध व्यक्ति आपको दिखता है तो तुरंत पुलिस चौकी से संपर्क करें।

उधर, पुलिस चौकी टौणी देवी के इंचार्ज इंस्पेक्टर केवल सिंह ठाकुर तथा हेड कांस्टेबल संजय कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। करीब दस किलोमीटर के एरिया में पूछताछ कर आरोपियों का पता लगाया गया।

इंस्पेक्टर केएस ठाकुर ने बताया कि मोबाइल नंबर मिला है जिसकी लोकेशन का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि गांव में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के आने पर  तुरंत पुलिस को सूचित करें।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेहलु की नागिन कूहल से किसानों को रविवार को मिलेगा पानी

शाहपुर - कोहली नागिन रेहलू कूहल के कोहली करनैल चौहान...

मोबाइल एटीएम वैन से मोतला के लोग वितीय साक्षरता के लिए जागरूक

सिहुंता - अनिल संबियाल हिमाचल प्रदेश राज्य स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक...

शाहपुर में उद्यान विभाग का सेंटर आफ एक्सीलेंस होगा स्थापित: पठानियां

इजरायल के बागबानी विशेषज्ञों ने किया भूमि का निरीक्षण शाहपुर...

दिहाड़ी में 60 रुपए की ऐतिहासिक बढ़ोतरी से आत्मनिर्भर हिमाचल की संकल्पना हो रही साकार

ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को मिला संबल, महिला सशक्तिकरण की...