हिमाचल में कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बागी विधायक हुए बीजेपी में शामिल

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. पार्टी के बागी पूर्व विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है. इन 6 बागी पूर्व विधायकों में राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, चैतन्य शर्मा, रवि ठाकुर, इंद्र दत्त लखनपाल और देवेंद्र कुमार शामिल हैं.

बता दें कि शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को वोट देने वाले 3 निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. करीब 25 दिन बाद हिमाचल लौटे इन निर्दलीय विधायकों ने शिमला में विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंपा.

हमीरपुर सदर से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा, नालागढ़ से केएल ठाकुर और देहरा से होशियार सिंह ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया था. इस दौरान इनके साथ सूबे के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद थे. बताया जाता है कि सभी चार्टेड प्लेन से दिल्ली से शिमला पहुंचे थे.

राज्यपाल से की थी मुलाकात

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के 3 निर्दलीय सदस्य देहरा विधानसभा क्षेत्र से होशियार सिंह, नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से केएल ठाकुर और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से आशीष शर्मा ने शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात की थी.

इन विधायकों ने राज्यपाल को जानकारी दी कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है. विधानसभा अध्यक्ष से उनकी भेंट नहीं होने के कारण उन्होंने अपने त्यागपत्र विधानसभा के सचिव को दिया है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बागी विधायकों की सदस्या रद्द कर दी गई है. ऐसे में लोकसभा चुनाव के साथ 1 जून को इन 6, धर्मशाला, लाहौल स्पीति, बड़सर, कुटलेहड़, गगरेट और सुजानपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे. लेकिन अब यह माना जा रहा है कि देहरा, हमीरपुर सदर और नालागढ़ के विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है तो अब सभी 9 जगह उपचुनाव होंगे. हालांकि, 3 सीटों पर अभी आयोग की तरफ से घोषणा होगी, तभी चुनाव करवाए जाएंगे.

कांग्रेस प्रदेश महासचिव यशवंत छाजटा का बड़ा बयान

कांग्रेस के बागियों के भाजपा में शामिल होने पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव यशवंत छाजटा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इनकी सदस्यता भंग कर दी थी. अब ये भाजपा में जाएं या कहीं और जगह, कांग्रेस उसी दिन से तैयार थी जिस दिन से इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया था. आज ज्वाइनिंग में अनुराग ठाकुर के अलावा और कोई बड़ा नेता था. ये बताता है कि इनकी ज्वाइनिंग की महत्वता कितनी है. अगर उप चुनाव होते हैं कांग्रेस उसके लिए तैयार है.

पूर्व विधायक राजेंद्र राणा

बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘आप सभी के आशीर्वाद से प्रदेश और सुजानपुर की प्रगति की कड़ी में आज राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन में एक सकारात्मक बदलाव का हिस्सा बनने जा रहा हूं. आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा महामंत्री अरुण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश प्रभारी राजीव बिंदल, राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन की मौजूदगी में भाजपा संगठन का हम हिस्सा बने हैं.

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाक़ात

हिमख़बर डेस्क  उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने गुरुवार को...

हारचक्कियां में खुला टैक्सी यूनियन का ब्रांच ऑफिस

लपियाना में देवभूमि मां बगलामुखी टैक्सी मैक्सी यूनियन की...

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...