हिमाचल प्रदेश सरकार के खिलाफ पटवारियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन, चंबा उपायुक्त कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन
चम्बा – भूषण गुरूंग
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा स्टेट कैडर अधिसूचना लागू करने और बलवान चंद कमेटी की सिफारिशों को न मानने के विरोध में चंबा जिले के सभी पटवारी एवं कानूनगो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
उपायुक्त कार्यालय परिसर के बाहर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे पटवारियों ने सरकार की नीतियों पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि सरकार की ओर से किए गए वादे लगातार अनसुने किए जा रहे हैं, जिससे पटवारी समुदाय में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
सरकार द्वारा स्टेट कैडर की अधिसूचना जारी करने से न केवल पटवारी संवर्ग में असंतोष फैला है, बल्कि यह प्रशासनिक व्यवस्था के लिए भी गंभीर चुनौती बन सकता है।
प्रदर्शनकारी पटवारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
उन्होंने प्रशासन को लिखित सूचना भेजकर स्पष्ट कर दिया है कि वे अपने-अपने तहसील मुख्यालय और उपायुक्त कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर रहेंगे।