बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि परीक्षाओं को लेकर प्रदेश भर में बनाए केंद्रों में 26 नवंबर रविवार को सुबह के सत्र में जेबीटी और शाम के सत्र में शास्त्री परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश भर में होने टेट परीक्षाओं को लेकर तिथियां घोषित कर दी हैं। बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि परीक्षाओं को लेकर प्रदेश भर में बनाए केंद्रों में 26 नवंबर रविवार को सुबह के सत्र में जेबीटी और शाम के सत्र में शास्त्री परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सोमवार सुबह के सत्र में टीजीटी नॉन-मेडिकल और शाम के सत्र में भाषा अध्यापकों की टेट परीक्षा होगी।
शास्त्री टेट 26 नवंबर दोपहर दो से शाम साढ़े चार बजे 2176 40
टीजीटी नॉन मेडिकल 27 नवंबर सुबह 10 से दोपहर साढ़े 12 बजे 7929 60
भाषा अध्यापक टेट 27 नवंबर दोपहर दो से साढ़े चार बजे 3297 38