--Advertisement--
सिहुंता – अनिल संबियाल
----Advertisement----
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा हटली की ओर से ग्राम पंचायत थुलेल में नाबार्ड प्रायोजित वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिवर का आयोजन किया गया।
इस दौरान शाखा प्रबंधक पवन कुमार ने लोगों को बैंक की विभिन्न योजनाओं विशेषकर PMSBY बीमा जीवन ज्योति बीमा, अटल पैंशन योजना जानकारी दी। आरडी, एफडी, केसीसी लोन की जानकारी दी। अन्त में शाखा प्रबंधक पवन कुमार द्वारा स्थानीय लोगों को धोखाधड़ी से बचने के लिए भी जागरूक किया गया।
--Advertisement--