ज्वाली- माधवी पंडित
हिमाचल प्रदेश राजकीय टीजीटी आर्ट्स एसोसिएशन के जवाली ब्लॉक की कमान सुरेश कौंडल को सौंपी गई है। राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला-छात्र जवाली में रविवार को करवाए गए एसोसिएशन के चुनाव में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया।
यह चुनाव कन्वीनर फतेहपुर के अध्यक्ष पृथी पाल चौधरी और ब्लॉक राजा का तालाब के अध्यक्ष कुलबीर सिंह की देख-रेख में हुआ। इसमें बलवीर धीमान वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनिल कुमार उपाध्यक्ष, राजेश पगड़ोत्रा महासचिव, परमानंद सहसचिव, जीत सिंह कोषाध्यक्ष, सपना चौधरी प्रबंधन सचिव, राजेश धीमान महालेखाकार, कपिल देव प्रेस सचिव, जतिंद्र कुमार खंड समन्वयक और सुरेखा देवी व बलवंत सिंह को वरिष्ठ सलाहकार चुना गया है।
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश राजकीय टीजीटी आर्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव विजय हीर, जिलाध्यक्ष संजय चौधरी, ब्लॉक फतेहपुर के अध्यक्ष पृथी पाल चौधरी, ब्लॉक राजा का तालाब के अध्यक्ष कुलबीर सिंह सहित काफी ०संख्या में टीजीटी आर्ट्स अध्यापक मौजूद रहे।