हिमाचल प्रदेश में डॉक्टर पर हमला, चचेरे भाई से बहस कर रहे 3 युवकों ने सिर फोड़ा, लहूलुहान हाल में अस्पताल में भर्ती

--Advertisement--
हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के बसदेहड़ा क्षेत्र में रविवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां तीन अज्ञात युवकों ने स्थानीय डॉक्टर पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. घायल डॉक्टर को गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है.
बताया जा रहा है कि डॉक्टर धीरज भारद्वाज अपने घर के बाहर किसी शोर-शराबे की आवाज सुनकर बाहर निकले थे और इसी दौरान उन्होंने अपने परिजनों के साथ झगड़ रहे तीन युवकों को देखा और मामला शांत कराने की कोशिश की. लेकिन तभी उन युवकों ने अचानक उन पर हमला कर दिया और सिर पर नुकीली वस्तु से वार कर दिया. हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना मैहतपुर के तहत आने वाले बसदेहड़ा गांव की यह घटना है. रविवार देर रात तीन युवकों ने डॉक्टर धीरज भारद्वाज पर अचानक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. डॉक्टर धीरज पिछले लंबे समय से मैहतपुर में सरस्वती हेल्थकेयर अस्पताल चला रहे हैं. उन्होंने बताया कि रात जब वह खाना खाकर बाहर निकले, तो घर के बाहर किसी के ऊंची आवाज में बोलने और झगड़ा करने की आवाज सुनाई दी.
चाचा के बेटे के साथ हो रही थी बहस बाजी
गेट तक पहुंचने पर उन्होंने देखा कि तीन युवक उनके चाचा के बेटे आकाश भारद्वाज से किसी बात को लेकर बहस कर रहे हैं. उन्होंने जब स्थिति को शांत कराने का प्रयास किया, तो तीनों युवकों ने उन्हें रोक लिया और अचानक किसी नुकीली वस्तु से हमला कर दिया.
सिर पर गहरी चोट लगने से डॉक्टर वहीं गिर पड़े और खून बहने लगा. इस दौरान हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से एक स्कूटी को कब्जे में लिया है, जो संभवतः हमलावरों की बताई जा रही है.
पुलिस कर रही युवकों की तलाश
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत के आधार पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस घटना के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि घटनाक्रम को लेकर इस क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जाएगी.
--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...