हिमाचल प्रदेश में अनूठा मेला, 15 राज्यों के 100 शिल्पकार पहुंचे, उत्पादों की खरीददारी करने पहुंच रहे लोग

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या

भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा मंडी शहर के पड्डल मैदान में 10 दिवसीय गांधी शिल्प बाजार प्रदर्शनी एवं बिक्री का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे 15 राज्यों के 100 शिल्पकार उत्पादों को बेचने के लिए यहां पहुंचे हुए हैं।

15 राज्यों में हिमाचल प्रदेश, असम, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, यूपी, गुजरात और पश्चिम बंगाल से आए शिल्पकार शामिल हैं। इस प्रदर्शनी एवं बिक्री में घरेलू साज-सज्जा का सामान, खादी के वस्त्र, जूते-चप्पल, रोजमर्रा की चीजें, कुल्लवी शॉल और अन्य प्रकार के ढेरों उत्पाद शामिल हैं।

साथ ही लोगों के खाने-पीने के लिए तरह-तरह के व्यंजन बनाने वाले स्टॉल भी लगाए गए हैं। गुजरात से आए शिल्पकार चंद्रभाई, मंडी जिला में कुल्लू शॉल बनाने वाले कर्म सिंह और मनाली से आए शिल्पकार दौलत राम ने बताया कि प्रदर्शनी एवं बिक्री को लेकर लोगों में अच्छा उत्साह देखने को मिल रहा है।

लोग इन उत्पादों की खरीददारी कर रहे हैं। उन्होंने इस प्रदर्शनी को आयोजित करने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया है कि केंद्र सरकार द्वारा उन्हें अपने उत्पादों को बेचने के लिए देश भर में इस तरह के मंच मुहैया करवा रहे हैं।

वहीं, स्थानीय लोगों में भी इस प्रदर्शनी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग इन उत्पादों को देखने और खरीदने के लिए पड्डल मैदान पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि हस्त निर्मित उत्पादों को खरीदने का यह बेहतरीन मौका है और यहां जरूरत का बहुत सा सामान एक ही छत के नीचे मिल रहा है।

बता दें कि भारत सरकार द्वारा देश भर के हस्तशिल्पियों को अपने उत्पादों को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए इस प्रकार के मेलों का आयोजन किया जाता है। मंडी में यह मेला काफी लंबे समय के बाद लगाया गया है, जिसको लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। 10 दिवसीय यह मेला आने वाली 3 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...