चाय की दुकान की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा, खाकी ने किया पर्दाफाश
ऊना – अमित शर्मा
जिला मुख्यालय के साथ लगते बसोली में पुलिस ने चाय की दुकान की आड़ में जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में एक महिला को हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक ऊना पुलिस टीम ने रविवार रात्रि को दो युवकों को ग्राहक बनाकर बसोली स्थित दुकान पर भेजा। जहां पर पहुंचने के बाद दोनों युवकों ने एक महिला द्वारा एक-एक हजार रुपये में डील तय होने की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देते हुए पुलिस ने दोनों फर्जी ग्राहकों संग कमरे में लडक़ी को पाया।
दोनों लड़कियां उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी, जिसे पुलिस ने रेस्क्यू किया गया। युवतियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि महिला दलाल सर्वजीत कौर जिस्मफरोशी का धंधा करवाने के लिए बसोली में लाती थी।
एएसपी ऊना संजीव भाटिया के बोल
एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने महिला दलाल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।