हिमाचल क्राइम: जेठानी बोली- जान से मारना चाहते हैं देवर-देवरानी, छत पर पानी डाल छोड़े बिजली के तार

--Advertisement--

मंडी- अजय सूर्या

जोगेंद्रनगर उपमंडल की बुजुर्ग महिला के पिटाई मामले में नया मोड़ आ गया है। पीड़ित महिला की बड़ी बहू ने देवर व देवरानी से अपनी जान को खतरा बताया है। पुलिस को सौंपी शिकायत में आरोपितों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

उपमंडल के बसाही की सरस्वती ने पुलिस चौकी बस्सी में लिखित शिकायत पत्र सौंपकर आरोप लगाया है कि उनके पति की मृत्यु होने के बाद ससुराल में मौजूद परिवार के सदस्य अकसर तंग करते रहते हैं।

छत पर पानी डाल बिजली के तार छोड़ दिए 

15 जून को जब वह दोपहर 2 बजकर 23 मिनट पर शानन पावर हाउस के नजदीक डाकघर में अपनी ड्यूटी देने के बाद बसाही में अपने घर पंहुची तो उसके देवर राजेश ने घर की छत पर पानी की पाइप व बिजली मीटर की तार तोड़ दी। जब इस बारे में पूछा तो गाली गलौज करने लगा। जान से मारने की भी धमकी दी।

घटना के समय उनके किरायेदार लक्ष्मी और खालिद भी मौजूद थे। उसने देवर ओर देवरानी पर घर से निकालने का आरोप लगाया है। बताया कि जिस घर में वह रह रहीं हैं वह उनके पति ने बैंक से कर्ज लेकर बनाया है। उसे छीनकर बेदखल करने की योजना बनाई गई है।

जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट 

बता दें कि बीते कुछ दिन पहले जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट मामले में घर में मौजूद बुजुर्ग सास 75 वर्षीय कमला देवी ने अपनी बड़ी बहू पर हमला करने के आरोप लगाकर पुलिस चौकी बस्सी में लिखित शिकायत पत्र सौंपा था। पुलिस ने घायल बुजुर्ग महिला को जोगेंद्रनगर अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलाया था।

पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर कार्रवाई अमल में लाई जाने के साथ साथ अब दूसरे पक्ष की लिखित शिकायत पर भी जांच बिठा दी है। पुलिस चौकी बस्सी के प्रभारी देसराज ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस की जांच जारी है।

इंस्पेक्टर निर्मल सिंह : प्रभारी पुलिस थाना जोगेंद्रनगर के बोल

बसाही में बुजुर्ग सास से मारपीट मामले में आरोपित महिला ने अपने देवर देवरानी से जान का खतरा बताकर पुलिस चौकी बस्सी में शिकायत सौंप कार्रवाई की मांग की है। महिला की सास कमला देवी ने पहले शिकायत पुलिस को सौंप रखी है। दोनों ही शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस नियमों के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में ला रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...