कोटला -सवयम
प्रदेश भाजपा ओबीसी उपाध्यक्ष योगराज मेहरा ने कहाकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का यह चौथा बजट अत्यंत कठिन आर्थिक परिस्थितियों मे सब दृष्टियो से स्वागत योग्य है । उन्होंने कहा कि कोविड संकट से जूझ रहे प्रदेश में इससे बेहतर बजट कोई और नहीं हो सकता। जिस प्रकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने अथक प्रयासों से प्रदेश को इस महामारी के प्रकोप से बचाने की हरसंभव कोशिश की उसी प्रकार यह बजट भी जन हितैषी साबित होगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में बढ़िया बजट प्रदेश सरकार ने प्रस्तुत किया है और इस शानदार बजट देने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बधाई देते हुए योगराज मेहरा ने कहा कि केंद्र के बजट से प्रेरणा लेते हुए और जो संसाधन केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं या फिर करवाए जाने की संभावना है उन को देखते हुए एक सर्वव्यापी , सर्वस्पर्शी, सर्वग्राही बजट प्रस्तुत किया गया है ।
जिससे किसान, बागवान, पशुपालक, विद्यार्थी ,कर्मचारी आदि प्रत्येक वर्ग के हितों का ध्यान रखा गया है और समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ पहुंचाने का प्रयास इस बजट में किया गया है।