हिमाचल के चम्बा में अचम्भा! खच्चर ने BPL में शामिल मालिक को बना दिया ‘करोड़पति’, रेत-बजरी की ढुलाई में प्रधान का गजब खेल

--Advertisement--

चंबा में खच्चर से 1.53 करोड़ की रेत-बजरी ढुलाई का घोटाला, पंचायत प्रधान और खच्चर मालिक पर मामला दर्ज, खच्चर मालिक बीपीएल में शामिल, बैंक खाते में राशि जमा।

चम्बा – भूषण गुरुंग

विद्याधनं सर्व धनं प्रधानम्…यह श्लोक काफी प्रसिद्ध है। इसका मतलब है कि विद्या धन समस्त धनों में सर्व श्रेष्ठ धन होता है न कोई चोर इसको चुरा सकता है, न कोई राजा जबरन इसे छीन सकता है, न भाई इसको बाँट सकता है हालांकि, सोशल मीडिया में इस श्लोक की अलग ही व्याख्या की गई है और अक्सर वीडियो में देखने को मिलता है।

बताया जाता है कि विद्यालय के लिए आया धन प्रधान का होता है। हम यह श्लोक इसलिए बता रहे हैं कि क्योंकि हिमचाल प्रदेश में बाइक पर पानी की सप्लाई और रेत बजरी की ढुलाई के बाद अब एक खच्चर पर डेढ़ करोड़ रुपये की निर्माण सामग्री की ढुलाई चर्चा में हैं। यहां पर पंचायत प्रधान ने बड़ा घोटाला करते हुए करोड़ों रुपये का गबन किया है। मामला हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले का है।

दरअसल, हिमाचल के चंबा में यह अचंबा हुआ है। जिले के तीसा उपमंडल की सनवाल पंचायत में एक खच्चर से 1,53,55,000 रुपये की रेत और बजरी की ढुलाई की गई। इस मामले में अब खुलासा होने के बाद अब सब हैरान हैं। फिलहाल, पुलिस ने पंचायत प्रधान और खच्चर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस जांच में अब बड़े खुलासे हो रहे हैं और पता चला है कि खच्चर मालिक के बैंक खाते में राशि जमा की गई है और वह बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) में शामिल है। खुलासा हुआ है कि खच्चर मालिक के बैंक में जमा राशि को पंचायत प्रतिनिधियों और उनके रिश्तेदारों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया। सबसे रोचक बात है कि शख्स के पास एक ही खच्चर है और उसी से माल ढोया गया है। शिकायत में बताया गया था कि सनवाल पंचायत में पंचायत में करोड़ों रुपये घोटाला हुआ है।

एसपी अभिषेक यादव के बोल

मीडिया से बातचीत में चंबा के एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि करोड़ों रुपये की धांधली में ग्राम पंचायत प्रधान सनवाल और खच्चर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...