हिमाचल की एक महिला टीचर पर शराब पीकर स्कूल आने के आरोप, कार में मिली व्हिस्की की बोतल

--Advertisement--

हिमाचल की एक महिला टीचर पर शराब पीकर स्कूल आने के आरोप, कार में मिली व्हिस्की की बोतल

नालागढ़ – रजनीश ठाकुर 

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों सरकारी स्कूल के टीचर्स काफी सुर्खियों में चल रहे हैं। अब ताजा मामला सोलन जिले के नालागढ़ का है, जहां पर एक महिला टीचर मीनाक्षी पर स्कूल में शराब पीकर आने के आरोप लगे हैं। यहां तक कि स्कूल मैनेजमेंट कमेटी और ग्रामीणों ने महिला टीचर को स्कूल में नशे में और शराब के साथ पकड़ने का दावा किया है।

जानकारी के अनुसार नालागढ़ के नवाग्राम स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का यह मामला है। गुरुवार को स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) और ग्रामीणों ने साइंस टीचर पर गंभीर आरोप लगाते हुए स्कूल में ताला लगाने की चेतावनी दी। आरोप है कि टीचर क्लास में नहीं जातीं, बल्कि साइंस लैब में जाकर सो जाती हैं।

एसएमसी सदस्यों और ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल भी यही टीचर सोते पकड़ी गई थीं और पुलिस में शिकायत दर्ज हुई थी। जांच के दौरान उनकी पानी की बोतल में अल्कोहल पाया गया, और पुलिस ने कार की तलाशी में व्हिस्की की बोतल भी बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत टीचर को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया, ताकि अल्कोहल सेवन की पुष्टि हो सके।

एसएमसी प्रधान गुरपाल सिंह के बोल

एसएमसी प्रधान गुरपाल सिंह का कहना है कि टीचर शराब पीकर स्कूल आती हैं, बच्चों को डांटती-मारती हैं और पढ़ाई पर ध्यान नहीं देतीं, जिससे छात्रों का भविष्य खतरे में है, ग्रामीणों ने साफ कहा, “अगर यह टीचर दोबारा स्कूल आईं, तो हम ताला लगाकर बच्चों को नहीं भेजेंगे।

महिला साइंस टीचर मीनाक्षी के बोल

उधर, महिला साइंस टीचर मीनाक्षी ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वे डिप्रेशन की दवाइयां ले रही हैं और किसी भी तरह की शराब का सेवन नहीं किया। उन्होंने मेडिकल रिपोर्ट पर भरोसा जताते हुए कहा कि सच्चाई जल्द सामने आएगी। महिला टीचर ने कहा कि उनके पास पीजीआई की पर्ची भी है। महिला ने कहा कि हाल ही में वह शादी में गई थी और इसलिए दो तीन दिन से वह सो नहीं पाई थी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कश्मीर के प्रवासी मजदूरों को मिलेगी मतदान की विशेष सुविधा

हिमखबर डेस्क भारत निर्वाचन आयोग जम्मू-कश्मीर के बड़गाम विधानसभा क्षेत्र...

भरी क्लास में छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखा रहा था सरकारी स्कूल का शिक्षक, ऐसे पकड़ा गया

हिमखबर डेस्क अध्यापक द्वारा अपने ही स्कूल की छात्राओं को कक्षा...

स्कूल के खुले सेप्टिक टैंक ने ली 5 साल की मासूम की जान; प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल

नालागढ़ - रजनीश ठाकुर  हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़...