हार्दिक-नताशा हुए अलग, पांड्या ने भावुक पोस्ट कर दिया तलाक
हिमखबर डेस्क
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक दोनों ने तलाक का ऐलान कर दिया है. दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी. शादी के चार साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया और उनका एक 3 साल का बेटा भी है जिसका नाम अगस्त्य है।
नताशा भारत छोड़कर अपने देश लौट आती है। एयरपोर्ट पर नताशा और उनके बेटे की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती नजर आईं. 4 साल साथ रहने के बाद हमने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया। हमने मिलकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और अपना सब कुछ दिया और हमारा मानना है कि यह निर्णय हम दोनों के सर्वोत्तम हित में है। दोनों ने एक जैसे पोस्ट कर कहा है कि ये फैसला हमारे लिए मुश्किल था.’
हार्दिक पंड्या और नताशा के बेहद करीबी एक शख्स ने बताया कि दोनों के बीच विवाद चल रहा है. नताशा हार्दिक पंड्या से नाराज हैं. यह भी कहा गया कि हार्दिक पंड्या ने बड़ी गलती की है. दोनों के बीच तलाक आखिर किस वजह से हुआ, इसकी कोई वजह सामने नहीं आई है।