शिमला, 27 मार्च – नितिश पठानियां
देश के मशहूर व ऑस्कर अवार्ड विजेता फिल्म निर्देशक एस.एस. राजमौली और बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी हिमाचल प्रदेश पुलिस आर्केस्ट्रा “हारमनी ऑफ द पाइन्स” को लेकर जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाका करने जा रहे हैं। इस दिशा की ओर से निर्देशकों द्वारा स्क्रिप्ट लिखनी भी शुरू कर दी है।
इस बात का खुलासा “हारमनी ऑफ द पाइन्स” के टीम लीडर इंस्पेक्टर विजय कुमार ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में मंडी जिला के सुंदरनगर में किया। जहां हिमाचल प्रदेश पुलिस आर्केस्ट्रा “हारमनी ऑफ द पाइन्स” राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर की अंतिम सांस्कृतिक संध्या पर परफॉर्मेंस देने के लिए आए हुए थे।
“दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल” बेस्ट परफॉर्मर बैंड -2023 के अवार्ड से नवाजे गए सुप्रसिद्ध हिमाचल प्रदेश पुलिस आर्केस्ट्रा“ हारमनी ऑफ द पाइन्स” की शानदार प्रस्तुतियों ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया।
बता दें कि हिमाचल पुलिस बैंड की टीम ने मुंबई में एक शो के फाइनल तक का सफर तय किया। पुलिस बैंड विजेता नहीं बन पाया, लेकिन शो के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहा। 1996 में हिमाचल में पुलिस के जवानों की ड्यूटी के तनाव को कम करने के मकसद से इस बैंड को बनाया गया। शुरुआत में टीम में सिर्फ 6 सदस्य थे। अब यह संख्या 14 हो गई है।
“हारमनी ऑफ द पाइन्स” के लीडर विजय कुमार ने कहा कि देश सहित उनका ग्रुप अब विदेश में भी अपनी परफॉर्मेंस दिखाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये “दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म पुरस्कार” में परफॉर्मेंस देना एक गर्व का विषय है।
उन्होंने कहा कि इसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू और प्रदेश डीजीपी संजय कुंडू ने हिमाचल पर आधारित गाने को लिखने और परफॉर्मेंस देने के लिए कहा गया। इंस्पेक्टर विजय कुमार ने कहा कि इस पर हिमाचल पर गाना लिखकर और परफॉर्मेंस देकर अवार्ड भी हासिल किया।