‘हर-हर महादेव…रोपवे कंपनी गो बैक’, कुल्लू में बिजली महादेव रोपवे के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन, सड़कों पर उतरी महिला शक्ति, भारी पुलिस बल तैनात
हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बिजली महादेव रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। कुल्लू में शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान महिलाएं ज्यादा संख्या में नजर आई।

जानकारी के अनुसार, सुबह 10 साढ़े बजे के करीब शुरू हुआ प्रोटेस्ट सड़कों से होते हुए अब पौने एक बजे के करीब डीसी दफ्तर के बाहर पहुंचा और यहां पर जोरदार नारेबाजी हुई। जिसमे बिजली महादेव रोपवे के खिलाफ संघर्ष समिति और बिजली महादेव मंदिर कमेटी के अलावा, विभिन्न सामाजिक संस्थाएं इस प्रदर्शन में शामिल हुई। इस दौरान लोग रामशिला के शांगरीबाग में एकजुट हुए।
महिलाओं ने इस दौरान सड़कों पर रैली निकाली और रोपवे को बंद करने की मांग की। इस दौरान महिलाएं और पुरुष हाथों में बोर्ड लिए नजर आए, जिनमें लिखा था कि रोपवे को बंद किया जाएगा। हर हर महादेव और रोपवे कंपनी गो बैक जैसे नारे लिखे हुए थे।

इस बीच कुल्लू के बाजार खुले रहे, हालांकि, बाजार बंद करने की अपील की गई थी। उधर, रोष प्रदर्शन के चलते कुल्लू में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। वहीं इस प्रोटेस्ट में भाजपा नेता महेश्वर सिंह भी शामिल हुए।

