हर हर महादेव दंगल का दूसरी बार हुआ सफल आयोजन।
नगरोटा सूरिया – शिव गुलेरिया
नगरोटा सूरिया के साथ लगती पंचायत सकरी के खेल मैदान चतरा में पिछले वर्ष की भांति इस बार भी दंगल व मेले का आयोजन हुआ!
जिसमें स्थानीय गांव वालों ब आसपास की पंचायतों के लोगों ने पहुंचकर मेले की शोभा बढ़ाई और पहलवानों की कुश्तियां देखने का पूरा आनंद लिया।
इस बार मेले का सबसे ज्यादा आनंद गांव की औरतों और बच्चों ने लिया। अपने ही गांव में लगे मेले में अलग-अलग तरह की सजी दुकानों पर जमकर खरीदारी की हर चेहरे पर अलग ही खुशी का माहौल देखने को मिल रहा था।
बता दें कि पिछले बार एक छोटा सा प्रयास स्थानीय गांव के मनोज गुलेरिया ने किया था और चंद लोगों ने ही साथ दिया था । लेकिन इस बार बहुत सारे स्थानीय गांव वासियों ने इस मेले ओर दंगल का बढ़ चढ़कर सहयोग करके सफल बनाया।
जिसमें मनोज गुलेरिया के साथ विशेषकर कैप्टन रुमाल सिंह सरालच, शुभकरण राणा ,हिमाल सिंह गुलेरिया,विनोद गुलेरिया, सलबान राणा, कमल राणा, कैप्टन मेघ सिंह, सूबेदार इंदर सिंह ,रमेश राणा ,रणदीप पठानिया, विक्रांत गुलेरिया , कुलदीप गुलेरिया, संजीव सरालच ,रवि सरालच, नरेंद्र सिंह, जोगिंदर सिंह राणा, अक्षय सिंह ,सुधीर धीमान, आदि अनेकों ही ग्राम वासियों ने भरपूर सहयोग दिया!
ग्राम वासियों ने आश्वासन दिया कि अगली बार भी इसी तरह बढ़ चढ़कर इस गांव के मेले को करवाने का प्रयास जारी रहेगा। ताकि गांव के अंदर आपसी भाईचारा और प्रेम हमेशा कायम रहे ।