धर्मशाला में होने वाले मैचों के लिए एचपीसीए तैयार; चार, आठ और 11 मई को होंगे मुकाबले
हिमखबर डेस्क
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैच देखने आने वाले दर्शकों को इस बार पीने के पानी के लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। स्टेडियम के अंदर ही प्रत्येक दर्शक को पानी मुफ्त में उपलब्ध करवाया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि एचपीसीए आईपीएल के मैचों की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। यहां पर आईपीएल के तीन मुकाबले होने हैं। इसके साथ उन्होंने बताया कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल मैच देखने आने वाले दर्शकों की सुहूलियत के लिए शट्टल बस सेवा सुविधा मिलेगी।
दर्शकों के लिए पिक और ड्रॉप के लिए एचआरटीसी की शटल बसों की व्यवस्था की जाएगी। फैंस अपनी गाडिय़ों को पार्किंग में लगाने के बाद बसों में स्टेडियम तक पहुंच पाएंगे। ये बस सेवा स्टेडियम से अंतिम कार पार्किंग तक होगी। फैंस अपनी टिकट के साथ इसमें बैठ पाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला मई में फिर आईपीएल के रंग में रंगेगा। बता दें कि एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में चार, आठ और 11 मई को पंजाब किंग्स की टीम लखनऊ, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के साथ मैच खेलेगी। दो मैच शाम साढ़े सात बजे होंगे, वहीं, एक मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा।
धर्मशाला में पंजाब किंग्स की टीम तीन मैच खेलेगी। इस दौरान धर्मशाला स्टेडियम में पंजाब किंग्स का पहला मुकाबला चार मई को साढ़े सात बजे लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला आठ मई को दिल्ली कैपिटल्स के साथ शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। वहीं धर्मशाला स्टेडियम में पंजाब किंग्स की टीम का तीसरा मुकाबला 11 मई को दोपहर साढ़े तीन बजे मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।
पंजाब किंग्स पहली, लखनऊ सुपर जायंट्स दो मई को पहुंचेंगे धर्मशाला
एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि पंजाब किंग्स की टीम अपने दूसरे होम ग्राउंड यानी धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चार मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच खेलेगी। इसके लिए पंजाब किंग्स की टीम पहली मई को धर्मशाला पहुंचेगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम दो मई को धर्मशाला पहुंचेगी। तीन मई को लखनऊ की टीम अभ्यास करेगी और चार मई को पंजाब के खिलाफ मैच खेलेगी। उन्होंने बताया कि मैच के बहाने देश-विदेश से सैलानी धर्मशाला आएंगे। इससे सूबे के पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलेगा।