हरीपुर तहसील की कंबाइंड बिल्डिंग का होना है निर्माण, बजट की कमी की वजह से काम हो रहा लेट

--Advertisement--

हरिपुर तहसील वर्षों से चार कमरों के कानूनगो ऑफिस में चल रही, विभागीय अधिकारी बोले जैसे ही अतिरिक्त बजट का प्रावधान होता है काम कर दिया जाएगा शुरू।

देहरा – शिव गुलेरिया

12 पटवार सर्कल जिसमें हरिपुर कानूनगो के पास हरिपुर त्रिपल बनखंडी भरदूं बंगोली खेरिया 6 पट्वार बृत । तथा बिलासपुर कानूनगो के पास नदपुर गुलेर धार बिलासपुर सकरी चंदुआ 6 पटवार वृत का जिम्मा हरिपुर तहसील के ऊपर है।

इन सभी पटवार सर्कल का कुल रक्वा 12572 हेक्टेयर है। तथा कुल जनसंख्या 45450 लगभग है । और यह तहसील आज भी वर्षों से कानूनगो दफ्तर में चल रही है। जिसके मात्र 4 कमरे हैं यहीं पर नायब तहसीलदार बैठते हैं यहीं पर तहसीलदार बैठते हैं। और यहीं पर ही बाकी का पूरा ऑफिस स्टाफ बैठता है।

बदहाली का आलम तो यह है की इन 12 पटवार सर्कल के लोग जब यहां काम करवाने आते हैं तो उनको बैठने के लिए उचित जगह की भी व्यवस्था नहीं है। लोगों को धूप में खड़े होना पड़ता है। लगभग तीन चार साल से बात उठ रही है की हरिपुर में एक कंबाइंड बिल्डिंग बनाई जाएगी जहां पर सारे दफ्तर होंगे।

आइए आज इसके ऊपर इस खबर के माध्यम से प्रकाश डालते हैं कि यह बिल्डिंग कब बनेगी और कैसे बनेगी। हरिपुर मैदान में जहां पहले कन्या उच्च विद्यालय हुआ करता था ।वहां पर बिल्डिंग को डिस्मेंटल करके इस तहसील की कंबाइंड बिल्डिंग का निर्माण होना है बिल्डिंग भी डिस्मेंटल हो चुकी है।

स्कूल को भी कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग में शिफ्ट किया जा चुका है। और शिक्षा विभाग से राजस्व विभाग हरिपुर को कुल भूमि 4 कनाल 8 मरले जमीन राजस्व विभाग के नाम 24.11.2021 हो चुकी है। और प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार की तरफ से अभी तक सिर्फ एक करोड़ रुपए की राशि लोक निर्माण विभाग को प्राप्त हुई है।

जो कि टेंडर कॉल करने के लिए पर्याप्त नहीं है लोक निर्माण विभाग ने सारी ड्राइंग तैयार कर ली है एस्टीमेट भी तैयार कर लिए गए हैं।इस कंबाइंड बिल्डिंग को बनाने के ऊपर लगभग 8 करोड रुपए व्यय होने हैं लेकिन विभाग को टेंडर कॉल करने के लिए कम से कम ढाई करोड़ रुपए की राशि चाहिए। तब जाकर इस बिल्डिंग का कार्य शुरू हो पाएगा।

अब बेचारा विभाग भी क्या करें एक करोड़ पर के साथ। जब तक अतिरिक्त बजट का प्रावधान नहीं हो जाता इस बिल्डिंग का कार्य शुरू होना असंभव है। राजस्व विभाग भी और लोक निर्माण विभाग भी दोनों अतिरिक्त बजट के इंतजार में कि कब बजट आए और इस बिल्डिंग का काम शुरू हो।

इस कंबाइंड बिल्डिंग में तहसीलदार ऑफिस ट्रेजरी ऑफिस नायब तहसीलदार ऑफिस सीडीपीओ ऑफिस तहसील वेलफेयर ऑफिस तथा सभागार के साथ-साथ अन्य छोटे-मोटे ऑफिस भी बनने हैं। स्थानीय लोगों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस बिल्डिंग का निर्माण करके लोगों को सुविधा मुहैया करवाई जाए।

नायब तहसीलदार हरिपुर के बोल

इस बारे नायब तहसीलदार हरिपुर राजेंद्र सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग से राजस्व विभाग हरिपुर को 24.11.2021 को 4 कनाल 8 मरले लगभग जमीन नाम हो चुकी है। बाकी लोक निर्माण विभाग हरिपुर के पास इस बिल्डिंग को बनाने की प्रक्रिया जारी है।

लोक निर्माण विभाग हरिपुर के सहायक अभियंता के बोल

“इस बारे लोक निर्माण विभाग हरिपुर के सहायक अभियंता गुरबचन सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि इस कंबाइंड बिल्डिंग के निर्माण के लिए ड्राइंग तैयार कर ली गई है तथा एस्टीमेट भी तैयार कर लिए गए हैं ।इस बिल्डिंग के ऊपर लगभग 8 करोड का खर्चा आएगा ।

अभी सरकार की तरफ से एक करोड़ रुपए का बजट हमारे पास डिपॉजिट हुआ है। तथा अतिरिक्त बजट का प्रावधान होना अभी बाकी है टेंडर कॉल करने के लिए हमें लगभग ढाई करोड रुपए की राशि चाहिए जैसे ही अतिरिक्त बजट का प्रावधान होता है टेंडर कॉल करके इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।”

उपमंडल अधिकारी नागरिक देहरा शिल्पी बेक्टा के बोल

“इस बारे उपमंडल अधिकारी देहरा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि इस बारे लोक निर्माण विभाग हरिपुर के सहायक अभियंता के साथ पूरी जानकारी लेकर चर्चा कर चुकी हैं जैसे ही अतिरिक्त बजट का प्रावधान हो जाता है इस बिल्डिंग का काम शुरू किया जाएगा और इस बारे में मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग से भी बात कर चुकी हैं।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

Himachal Assembly Winter Session : सदन में 243 सवाल 14 विधेयक पारित

हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पहली बार शुरू हुआ...

कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया विधानसभा धर्मशाला का दौरा

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क  उपमण्डल शाहपुर के तहत पड़ते कांगड़ा...

महाविद्यालय चुवाड़ी में हालही शुरू हुई पीजी कक्षाओं का निरीक्षण 

चुवाडी - अंशुमन  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में हाल ही...